BHU पीजी में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के पास महज पाँच दिन शेष।। BHU UG/PG Entrance 2022।। Educator Ashish।।


BHU पीजी में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के पास महज पाँच दिन शेष।। BHU UG/PG Entrance 2022।। 

वाराणसी। BHU में UG में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा तिथि का इंतजार है। एक तरफ UG में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुआ तो वहीं दूसरी तरफ 19 मई से शुरू पीजी की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। पीजी में दाखिला लेने की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए केवल पाँच दिन का मौका है। 18 जून की रात 11:50 बजे तक आवेदन के बाद अभ्यर्थी 19 जून की रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन फीस भी जमा कर सकेंगे।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला इस बार Common University Entrance Test (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए National Testing Agency (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से PG ( Post Graduation) में आवेदन के लिए 19 मई को आदेश जारी किया गया था। इसके तहत 19 मई से 18 जून तक आवेदन और इसके बाद 19 जून तक प्रवेश परीक्षा की फीस जमा करनी है।

UG की तरह PG के प्रवेश फार्म में इस बार गड़बड़ी सुधार की व्यवस्था दी गई है। PG के प्रवेश फार्म में अगर किसी अभ्यर्थी के नाम, माता-पिता के नाम, मोबाइल नंबर आदि में किसी तरह की कोई गड़बड़ी होगी तो 20 से 22 जून के बीच उस गलती को सुधारा जा सकेगा। 


जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने की उम्मीद.. 
यूजी की प्रवेश परीक्षा के जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में कराए जाने की घोषणा एनटीए की ओर से पहले ही की जा चुकी है, माना जा रहा है कि महीने के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा तिथि की घोषणा भी की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments