![]() |
| ASHISH KUMAR [FOUNDER OF EDUCATOR ASHISH] |
EDUCATOR ASHISH के बारे में ...
हैलो दोस्तो ! मेरा नाम आशीष कुमार है, और मैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला हूँ।
साथियो ! वैसे तो मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से विलॉग करता हूँ परन्तु मेरा सपना कुछ बड़ा करके दिखाने का है। मेरे पास रास्ते तो बहुत थे जिसमें अपना नाम और पहचान बना सकता था, लेकिन मैं अपनो के बीच रहकर कुछ करने की इच्छा रखता हूँ। मेरा रुझान कॉलेज टाइम से ही इस डिजिटल क्षेत्र में था पर मेरे पास प्रयाप्त संसाधन न होने के कारण मैं आगे नही आ सका।
लेकिन कहते है ना कि हौसला बुलंद हो तो मुश्किलें भी एक दिन हार मान ही लेती है। बस अब मैं भी आप लोग के सहयोग और अपने बुलंद हौसलो के साथ इस डिजिटल दुनिया में एक नई क्रांति लाना वाला हूँ।
QUALIFICATIONS :-
साथियों प्रारम्भिक शिक्षा अपने गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से पूरी करने के बाद मैट्रिक और इंटरमिडिएट की पढ़ाई पास के ही गाँव के ही एक प्राइवेट संस्था से संपन्न हुई। आगे की पढ़ाई B.Sc. (Math) अपने ही जिले गाजीपुर के Government PG College Ghazipur से कम्पलीट हुई। B.Sc. (Math) की पढ़ाई के दौरान मुझे अपने घर से करीब 40 किलोमीटर दूर रहना पड़ा। B.Sc. (Mathematics) की पढाई पूरी करने के पश्चात अपने गृह जनपद से लगभग 200 किलोमीटर दूर भदोही जिले में DIET (District Institute of Education and Training) से D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन) की दो वर्षीय ट्रेनिंग पूरी किया।
D. El. Ed. की ट्रेनिंग के बाद वर्ष 2021 में CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2020 पास किया। अभी वर्तमान समय में सुपर टेट (शिक्षक भर्ती परीक्षा) की तैयारी चल रही है।


0 Comments